अलीगढ़, दिसम्बर 27 -- अलीगढ़। पिसावा क्षेत्र के किसानों ने सोसायटी सचिव की विकास भवन में एआरकोऑपरेटिव से शिकायत की। सचिव पर किसानों ने मारपीट व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया। भारतीय हलधर किसान यूनियन ने जिला कृषि अधिकारी को भी अवगत कराया। किसानों ने पिसावा में यूरिया के मामले को लेकर सचिव से वार्ता की, लेकिन उनको उचित जवाब नहीं मिला। इस पर एआर कोआपरेटिव से मामले की शिकायत की। पिसावा सचिव पर मारपीट का भी आरोप लगाया। जिला अध्यक्ष रंजीत चौधरी ने कहा कि 72 घंटे में सचिव को नहीं हटाया गया तो धरना दिया जाएगा। इस मौके पर मानसिंह तोमर, विजय चौधरी, करण चौधरी, पिंटू सिंह, विकास राजपूत, निर्मल ठाकुर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...