धनबाद, अक्टूबर 6 -- धनबाद, संवाददाता रबी फसल के लिए धनबाद कृषि विभाग को बीज का आवंटन मिला है। धनबाद को 900 क्विंटल गेहूं, 50 क्विंटल चना और 50 क्विंटल सरसों का बीज उपलब्ध कराया कराया गया है। कृषि विभाग ने उसे किसानों तक पहुंचाने की तैयारी कर ली है। जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा ने कहा कि प्राइवेट डीलर्स, नोडल पैक्स और जेएसएलपीएस को बीज वितरण की जिम्मेदारी दी गई है। किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर बीज उपलब्ध कराया जाएगा। समय पर किसानों तक गुणवत्तापूर्ण बीज पहुंचे, इसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे विभागीय योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। रबी मौसम में पर्याप्त बीज और तकनीकी सहायता मिलने से उत्पादन में वृद्धि होगी, जिससे किसानों की आय बढ़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...