नोएडा, जून 10 -- बुलंदशहर के 55 गांवों के लिए मुआवजा राशि तय ये सभी गांव मास्टर प्लान 2041 में शामिल किए गए ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना प्राधिकरण ने मास्टर प्लान 2041 में शामिल नए 55 गांवों के किसानों के लिए मुआवजा राशि तय कर दी है। इन गांव के किसानों को भी 4300 रुपये प्रतिकर के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, सात प्रतिशत आबादी भूखंड लेने पर यह राशि 3808 रुपये प्रतिकर के हिसाब से मिलेगी। यीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण क्षेत्र में बुलंदशहर के कुल 95 गांव शामिल हैं। हाल ही में ही उत्तरप्रदेश शासन से मास्टर प्लान 2041 को मंजूरी मिलने पर प्राधिकरण ने 55 नए गांवों को शामिल किया था। इन गांवों की जमीन पर लॉजिस्टिक हब से कई औद्योगिक पार्क, रेलवे मार्ग समेत अन्य परियोजनाओं को विकसित किया जाना है। लाज...