लोहरदगा, दिसम्बर 21 -- लोहरदगा, संवाददाता। समाहरणालय परिसर लोहरदगा से आपूर्ति विभाग के तीन जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि किसान अपना धान जिला के निर्धारित 25 धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर ही जमा कराएं। निर्धारित केन्द्रों में सरकार की ओर से किसानों को प्रति क्विंटल 2450 रुपये की दर से एकमुश्त भुगतान किया जाएगा। किसान अपना रजिस्ट्रेशन स्वयं ई-उपार्जन मोबाइल एप के माध्यम से कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के उपरांत अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं। साथ ही अद्यतन स्थिति देख सकते हैं। किसी भी जानकारी के लिए टॉल फ्री नबंर 1967 या 180002125512 पर कॉल कर सकते हैं।इसके अतिरिक्त जिला आपूर्ति कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है। सरकारी धान अधिप्राप्ति केंद्रों में 21 लैम्प्स और चार एफपीओ शामिल हैं। 25 धा...