बिजनौर, जून 9 -- भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें किसानो की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। वहीं हरिद्वार में होने वाले राष्ट्रीय चिंतन शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष अवनीश कुमार की अध्यक्षता एवं सचिव संजीव कुमार के संचालन में मासिक बैठक हुई जिसमें वक्ताओं ने कहा कि भीषण गर्मी में हर कोई परेशान है। इसके बावजूद जगह-जगह बिजली की समस्या बनी है। फसलें दम तोड़ने के कगार पर हैं। इसके बावजूद अभी तक नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया है। सहकारी समितियों में किसानों से तीन प्रतिशत ब्याज जमा कराया जा रहा है, जिसे कम किया जाना चाहिए। किसानों को सिंचाई के लिए 18 घंटे बिजली दिलाने, ग्राम सौफतपुर बिजलीघर से चोरी हुए तारों को बरामद कर चोरों को पकड़ने, नई विद्युत लाइ...