कटिहार, जनवरी 20 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में कृषि योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने और किसानों को सीधा लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सोमवार को जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कृषि एवं इससे संबद्ध सभी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई और कई अहम निर्देश जारी किए गए। डीएम ने उर्वरक की उपलब्धता और कालाबाजारी पर सख्त रुख अपनाते हुए लगातार छापामारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार को स्पष्ट रूप से कहा कि किसानों को हर हाल में निर्धारित सरकारी दर पर ही उर्वरक उपलब्ध कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिले के सभी प्रखंडों में मिट्टी जांच प्रयोगशाला स्थापित करने के प्रस्ता...