फरीदाबाद, जनवरी 10 -- नूंह। जिले में बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने खेतों का निरीक्षण किया। किसानों को सर्दी से फसल बचाने की जानकारी दी गई। अनुदान योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया गया। जिला नूंह में किसानों की आमदनी बढ़ाने और बागवानी खेती को प्रोत्साहित करने के लिए जिला उद्यान अधिकारी डॉ. अब्दुल रजाक ने तावडू ब्लॉक में किसानों की फसलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खेतों में लगी सब्जी और अन्य बागवानी फसलों की स्थिति देखी और मौके पर ही किसानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डॉ. अब्दुल रजाक ने किसानों को सर्दी के मौसम में फसलों को सुरक्षित रखने के उपाय समझाए। उन्होंने बताया कि लो टनल और मल्चिंग तकनीक अपनाने से फसलों को ठंड से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है। पॉलीथीन कवर का सही तरीके से उपयोग करने पर उत्पादन ...