फरीदाबाद, दिसम्बर 24 -- फरीदाबाद। जिला राजस्व विभाग की ओर से किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने के उद्देश्य से घर-घर सर्वे की शुरू किया गया है, जिसके तहत किसानों की कृषि भूमि को उनके आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है, ताकि योजनाओं का लाभ सही पात्र किसानों तक पारदर्शी तरीके से पहुंच सके। जिले में 144 ग्राम पंचायत है। सरकार ने हाल में आदेश जारी कर किसानों की कृषि भूमि को आधार कार्ड से लिंक करने के आदेश दिए हैं।राजस्व विभाग ने बुधवार से गांवों में चरणबद्ध तरीके से किया इसका काम शुरू कर दिया है। राजस्व विभाग के अधिकारियों के अनुसार, लंबे समय से यह शिकायतें मिल रही थीं कि कई किसान सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं या फिर गलत जानकारी के कारण उन्हें लाभ नहीं मिल पाता। इसी समस्या को दूर करने के लिए अब गा...