बुलंदशहर, सितम्बर 17 -- भारतीय किसान यूनियन (कर्मठ) के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को दिया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने मासिक पंचायत निरीक्षण भवन पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कांति प्रसाद शर्मा की मौजूदगी में आयोजित की गई। पंचायत के बाद भाकियू कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अखिलेश यादव को देते हुए बताया कि गन्ने का समर्थन मूल्य 600 रुपए प्रति क्विंटल करने, गन्ना क्रय केंद्रों के मार्ग को दुरुस्त करने, किसानों को समय पर यूरिया खाद उपलब्ध कराने, स्मार्ट विद्युत मी. शहर में न लगाने, खुशहालगढ़ चौराहे पर परशुराम चौक बनवाकर भगवान परशुराम की प्रतिमा लगाने की मांग की। नायब तहसीलदार अखिलेश यादव ने समस्याओं का निराकरण करने के लिए ज्ञापन को मुख्यमंत्री कार्या...