गोड्डा, जून 18 -- गोड्डा। समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अंजली यादव ने जिले में कृषि विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी ,गोड्डा से कृषि विभाग अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी मांगी। इस दौरान उपायुक्त को खरीफ मौसम के दौरान बीज वितरण कार्यों की जानकारी दी गई जिस पर उपायुक्त ने ससमय सभी किसानों को बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने पीएम कूसूम योजना अंतर्गत सोलर पम्पसेट के वितरण हेतु वैसे लाभुकों का चयन करने का निर्देश दिया गया जिनके खेतों में ग्रिड कनेक्टीविटी की सुविधा नहीं है। किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त के द्वारा पंचायत स्तर पर कैंप आयोजित कर आवेदन सृजन करते हुए संबंधित बैंक शाखाओं में भेजने का निर्देश दिए गए ...