मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 30 -- गांव बड़ौदा के किसानों को नहर विभाग से मुआवजे की दूसरी क़िस्त के तीन करोड़ रुपए मिले। जिसको लेकर किसानों ने हर्ष जताते हुए भाजपा नेताओं का आभार व्यक्त किया। गांव बड़ौदा के किसानों की नहर में गई भूमि का मुआवजा दिलाने को लेकर पूर्व विधायक उमेश मलिक व जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन ठा. रामनाथ सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी। बड़ौदा के किसान मुआवजे को लेकर 22 वर्ष से संघर्ष कर रहे थे। शासन द्वारा करीब 13 करोड़ रुपए का मुआवजा स्वीकृत किया गया था। जिसमें पहली किस्त किसानो को 3 करोड़ रुपए मिले थे। जबकि दूसरी किस्त में 3 करोड स्वीकृत होने पर ग्राम वासियों ने एकत्र होकर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ठाकुर रामनाथ सिंह एवं पूर्व विधायक उमेश मलिक को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर ठाकुर रामनाथ सिंह ने मोदी की दूसरी किस्त 3 करोड रुपए आने पर ...