रुडकी, जून 7 -- प्रदेश सरकार द्वारा विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत खरीफ कृषक गोष्ठी का बुडपुर जट एवं ब्रहमपुर जट गांव में आयोजन किया गया। इसमें कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को पशुपालन एवं तकनीकी खेती से आय बढ़ाने के तरीके बताएं। शनिवार को दोनों गांव में आयोजित की गई कृषक गोष्ठी में कृषि विज्ञान केंद्र धनौरी के कृषि वैज्ञानिक अमरेश सिरोही ने किसानों को बताया कि खेती में आय बढ़ाने के लिए किसानों को परंपरागत खेती से हटकर मिश्रित खेती करनी होगी। किसानों को परंपरागत फसलों के साथ-साथ सब्जी एवं फलों के अलावा राज्य सरकार द्वारा छूट लेकर बड़े स्तर पर पालीहाउस लगाकर बेमौसम वाली सब्जियों का भी उत्पादन किया जा सकता है। इसके अलावा दहलनी फसले एवं खेतों में हल्दी आदि फसलों को भी उगाकर लाभ कमाया जा सकता है। पशुपालन विभाग के पशु चिकित्साधिकारी डॉ सत्य...