पीलीभीत, नवम्बर 22 -- बीसलपुर। जिला प्रशिक्षण प्रमुख चंद्रपाल मौर्य ने उप्र राज निर्माण सहकारी संघ को ज्ञापन देकर किसानों को समय से बीज खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। बीसलपुर तराई जन विकास समिति के अध्यक्ष चंद्रपाल मौर्य ने उप्र राज निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड लखनऊ के राज्य निदेशक प्रवीण सिंह जादौन को ज्ञापन देकर कहा कि किसानों को समय से बीज व खाद नहीं मिल पा रही है। जिसके कारण किसानों की फसलों की बुवाई प्रभावित होती है। जिससे फसलों को सही उपज नहीं मिल पाती। उन्होंने समय से खाद व बीज उपलब्ध करवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...