फरीदाबाद, सितम्बर 13 -- फरीदाबाद, मुख्य संवाददाता। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं सांसद सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। मजदूर से लेकर कारोबारी तक सभी वर्ग दुखी हैं। भाजपा देश में धर्मं के आधार पर बांटने की राजनीति करती है, जबकि कांग्रेस सभी वर्गों को साथ लेकर राजनीति करती है। सैलजा ने शनिवार को जिला अध्यक्ष बलजीत कौशिक के निवास पर पत्रकारों से बातचीत में भाजपा पर यह आरोप लगाए। कांग्रेस नेता सैलजा ने कहा कि बाढ़ ने किसानों की फसलों और लोगों के आशियानों को भारी नुकसान पहुंचाया है, लेकिन सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि किसानों को पोर्टल की खामियों से कोई लाभ नहीं मिल रहा। सरकार को जमीनी स्तर पर सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए। साथ ही जिन परिवारों के घर बाढ़ में बह गए या ढह...