शाहजहांपुर, अगस्त 29 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जनपद को इफको के आवंला प्लांट से एक 58 वैगन की जंबो रैक प्राप्त हुई, जिसमें 3158 मीट्रिक टन यानी 70 हजार बोरी यूरिया किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष व जिला प्रशासनिक कमेटी के सभापति डीपीएस राठौर ने को-ऑपरेटर्स और विभागीय अधिकारियों के साथ रोजा रेलवे रैक प्वाइंट पर जाकर वितरण और उपलब्धता का निरीक्षण किया। उन्होंने समितिवार उर्वरक वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि माननीय सहकारिता मंत्री जी के प्रयास से यह दस दिन में दूसरी बड़ी रैक जनपद को मिली है। डीपीएस राठौर ने बताया कि आगामी रबी की तैयारी के लिए डीएपी की रैक कल तक पहुंच जाएगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सभी समितियों में वितरण सुनिश्चित करने और रैक हैंडलिंग तथा उर्वरक के समय पर परिवहन के निर्देश दिए। सभी समितियों को क...