जमुई, जनवरी 25 -- गिद्धौर। निज संवाददाता मौरा बालू घाट पर अपनी मांगों के समर्थन में चल रहे आंदोलन का समर्थन करने शनिवार को वरिष्ठ भाजपा नेता सह पूर्व झाझा विधायक डॉ. रवींद्र यादव धरना स्थल पर पहुंचे एवं किसानों की समस्याओं से अवगत हुए। आंदोलन में शामिल धरना पर बैठे भाकपा माले नेता बाबू साहब सिंह, पूर्व मौरा पंचायत के पूर्व मुखिया कांता प्रसाद सिंह, समाजसेवी अशोक सिंह, शैलेश सिंह सहित दर्जनों धरनार्थी किसानों ने कहा कि मौरा बालू घाट के ब्लॉक 11 में मौरा बालू घाट के संवेदक द्वारा मानक के विपरीत अवैध तरीके से बालू घाट से बालू उत्खनन का कार्य किया जा रहा है। जिसका हम किसान अपनी जमीनों को बंजर में तब्दील होने से बचाने कृषि योग्य भूमि को सिंचित रखने से जुड़े इस बरनार नदी को बचाने से जुड़े अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। जिस पर किसानों के समक्ष अपनी ...