विकासनगर, नवम्बर 22 -- पंतनगर विश्वविद्यालय और कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) ढकरानी ने मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में जनजातीय समुदाय की आय बढ़ाने के उद्देश्य से शाहपुर, कल्याणपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इसका उद्देश्य स्थानीय जनजातीय परिवारों को मशरूम की खेती, प्रबंधन तकनीकों और मूल्य संवर्द्धन की जानकारी देकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना था। परियोजना समन्वयक डॉ. श्वेता चौधरी ने बताया कि यदि किसान वैज्ञानिक तकनीकों को अपनाएं तो कम जगह और कम लागत में भी मशरूम की खेती से अच्छी आय प्राप्त की जा सकती है। मशरूम विशेषज्ञ शुभम बडोला ने किसानों को ऑयस्टर और बटन मशरूम की खेती की पूरी प्रक्रिया बीज चयन, कंपोस्ट तैयारी, बैग फिलिंग, तापमान व नमी नियंत्रण, रोग-कीट प्रबंधन और कटाई के बारे में प्रशिक्षित किया। उन्होंने यह भी बताया कि मशरूम ...