सहारनपुर, दिसम्बर 24 -- भारतीय स्टेट बैंक की ओर से अन्नदाता महोत्सव कार्यक्रम में धकारियों ने किसानों को बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारियों से जागरूक किया। इस दौरान किसानों को सम्मानित करते हुए 2 करोड़ 60 लाख रुपये के ऋण भी वितरित किए गए। बुधवार को मुजफ्फरनगर रोड स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एसबीआई के महाप्रबंधक नागेंद्र कुमार ने किसानों को कल्याणकारी योजनाओं जैसे केसीसी, केएसआर और एआईएफ आदि की जानकारी दी। वहीं, क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव रंजन ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान एआईएफ पोली हाउस योजना व एएफएल योजना के अंतर्गत 2.6 करोड़ रुपये के ऋण किसानों को वितरित किए गए। बैंक अधिकारियों ने किसानों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। इस दौरान मुख्य प्रबंधक रवि प्रभ...