सहारनपुर, जून 16 -- तीतरों क्षेत्र में सुबह के समय हुई बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया। गर्मी से झुलसते खेत खलिहान से लेकर आम आदमी को भारी राहत मिली। कई दोनों की भीषण गर्मी के बाद जब बारिश शुरू हुई तो किसानों को बड़ी खुशी हुई। भीषण गर्मी के दौरान जहां लो वोल्टेज के कारण खेतों में सुखा हो रहा था जिसके लिए किसान परेशान थे वहीं आज हुई बारिश ने सूखे की परेशानी को कई दिनों के लिए हटा दिया जो किसान साठी धान की फसल के बाद धान की रोपाई करने का इंतजार कर रहे थे। माना जा रहा है कि इस बारिश के बाद धान की रोपाई में तेजी आएगी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...