रामपुर, सितम्बर 17 -- क्षेत्र के कोयला स्थित किसान सेवा सहकारी समिति परिसर में एम पैक्स सदस्यता महाअभियान के तहत मंगलवार को कैंप लगाया गया। मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मोहन लाल सैनी ने कहा कि पैक्स सहकारी समिति के सदस्य बनाने तथा किसानों को जागरूक करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा यह महा सदस्यताअभियान चलाया जा रहा है।जिससे अधिक से अधिक किसानों और ग्रामीणों को समिति से जोड़ा जा सके। ताकि उन्हें समय से ऋण, उर्वरक समेत अन्य सुविधाओं का लाभ प्राथमिकता से मिल सके।इस दौरान उन्होंने जिला सहकारी बैंक द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी।कैंप में समीति के चेयरमैन ब्रजलाल,सचिव लियाकत अली,शाखाप्रबन्धक भानु प्रताप गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...