लखनऊ, सितम्बर 14 -- चौथा सीएसआईआर-स्टार्टअप कॉन्क्लेव रविवार से एनबीआरआई के केएन कौल ब्लॉक में शुरू हुआ। इसमें एनबीआरआई के अलावा आईआईटीआर, सीमैप तथा सीडीआरआई हिस्सा ले रहे हैं। इसका मकसद तकनीक को नवाचार, उद्यमिता और लैब से बाजार तक पहुंचाना है। दो दिवसीय कॉन्क्लेव में देशभर से 50 से अधिक स्टार्टअप और 200 से अधिक किसान हिस्सा ले रहे हैं। उद्घाटन उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया। किसानों को उन्नत पुष्प कृषि तकनीक, गुणवत्तापूर्ण पौध सामग्री और बाजार के बारे में जानकारी दी गई। किसानों को बताया गया कि फूलों की खेती को बाजार से जुड़े लाभकारी उद्यम के रूप में कैसे विकसित किया जाए। दूसरी कार्यशाला में पुदीना, लेमनग्रास, पामारोसा और वेटीवर जैसी सुगंधित फ़सलों पर चर्चा हुई। वैज्ञानिकों ने उच्च गुणवत्ता वाले आवश्यक तेल निकालने क तरीके, खेती की तकन...