विकासनगर, अक्टूबर 11 -- चकराता के ग्वासापुल स्थित ब्लॉक सभागार में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 24 हजार करोड़ रुपये की इस योजना के उद्देश्य से लोगो को अवगत कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एडीओ कृषि मित्तिलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों को गेहूं और चावल के साथ साथ दालों की खेती पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री का संदेश जनता तक पहुंचाना भी है। देश में प्रोटीन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री ने इस योजना की घोषणा की है। एडीओ ने कहा कि सरकार का लक्ष्य इस योजना के तहत कम प्रदर्शन करने वाले 100 कृषि जिलों का कायाकल्प करना है, जिससे वहां की कृषि व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी। किसानों ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्र...