लखनऊ, जनवरी 20 -- खाद की किल्लत, दुर्घटना व फसल बीमा समेत अन्य समस्याओं और मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) ने मंगलवार को आवाज बुलंद की। वहीं प्रशासन के माध्यम से किसानों की समस्याओं से संबंधित 13 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा। संगठन के नेताओं ने मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्याओं का समाधान करने का अनुरोध किया। प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल तालान और प्रदेश प्रभारी तारा चंद बिष्ट ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में बुआई के समय किसानों को डीएपी और यूरिया नहीं मिल पाती है। वहीं मजबूरी में किसानों को बाजार से अधिक मूल्य चुका कर खाद लेनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि रबी फसल की बुआई के समय किसानों को पर्याप्त मात्रा में सरकारी दरों पर खाद उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने कहा कि किसान दुर्घटना ...