मुंगेर, अक्टूबर 11 -- मुंगेर , निज प्रतिनिधि। खरीफ के बाद कृषि विभाग ने रबी फसल की खेती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। किसानों को अनुदानित दर पर रबी की बीज मुहैया कराने को लेकर कृषि विभाग द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि निर्धारित कर दी गई है। किसान अपने पंजीकरण का उपयोग करते हुए रबी फसल की खेती के लिए अनुदानित दर पर बीज प्राप्त करने के लिए विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिला कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, किसान गेहूं बीज के लिए 11 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। जबकि दलहन व तेलहल फसल की बीज के लिए विभाग द्वारा 25 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गई है। जिला कृषि पदाधिकारी सुस्मिता ने बताया कि विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार किसानों को रबी की खेती के लिए गेहूं तथा दलहन एवं तेलहन फसल का बीज ...