बुलंदशहर, सितम्बर 17 -- भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। किसानों का आरोप है कि अनूपशहर में तैनात तहसीलदार, रजिस्टार कानून के द्वारा किसानों को परेशान किया जा रहा है। विपक्षियों से मिलीभगत कर भ्रष्टाचार करते हुए फाइलों पर गलत रिपोर्ट लगाई जा रही है। उनका निस्तारण गलत तरीके से किया जा रहा है। बिना रिश्वत के कोई काम नहीं किया जा रहा है। खतौनी के नाम पर भी वसूली की जा रही है। अब किसानों ने कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने में जिलाध्यक्ष चौधरी जितेंद्र सिरोही, बंटी सिंह लोधी, मौ मुस्ताक, फौजी चौधरी विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...