मिर्जापुर, दिसम्बर 31 -- हलिया। विकास खंड के विभिन्न गांवों में बीते अक्तूबर और नवंबर माह में हुई बारिश से धान की फसल बर्बाद हो गई थी, जिन किसानों ने धान की फसल का बीमा कराया था। उन्हें अबतक बीमा की धनराशि नहीं मिल पायी, जिससे किसानों को आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि धान की फसल के बीमा का प्रिमियम जमा करने के बावजूद बीमा कंपनी और शासन स्तर से कोई लाभ नहीं दिया गया। बीमा क्लेम की क्षतिपूर्ति नहीं मिलने से किसानों में मायूसी है। धन के अभाव में किसानों की रबी की फसलों में उर्वरक का छिड़काव नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, बीमा राशि का ब्याज देना पड़ रहा है। क्षेत्रीय किसान सोनगढ़ा गांव निवासी सुरेश कुमार और कोलहा गांव निवासी हर्ष नारायण, ओंकारनाथ और सरहरा गांव निवासी साहब लाल, अहुगीकलां गांव निवासी रमाकांत पांडेय, सि...