जहानाबाद, दिसम्बर 31 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। जिला उद्यान कार्यालय द्वारा संयुक्त कृषि भवन के सभागार में मशरूम उत्पादन तकनीक विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ जिला उद्यान पदाधिकारी रूपेश कुमार अग्रवाल, उप निदेशक कृषि अभियंत्रण अजय कुमार एवं उप परियोजना निदेशक, आत्मा राकेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण देने का कार्य वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र, गंधार के डॉ मनोज कुमार के द्वारा किया गया। उन्होंने मशरूम उत्पादन तकनीक, मशरूम के उचित प्रभेद आदि के बारे विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षकों में इंदु कुमारी भी मौजूद थी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आरोग्यम मशरूम दौलतपुर, जहानाबाद के यहाँ किसानों का परिभ्रमण करवाया गया। मौके पर प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी- अनिरुद्ध कु...