सीतापुर, सितम्बर 19 -- अकबरपुर, संवाददाता। इफको द्वारा सितंबर नैनो उर्वरक उपयोग महाअभियान के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय किसान सभा का आयोजन परसेंडी ब्लॉक की ग्राम पारा में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान गुड्डू त्रिवेदी ने की। इस गोष्ठी में इफको के क्षेत्रीय अधिकारी सचिन प्रताप सिंह ने किसानों को जैविक खेती करने की सलाह देते हुए इफको द्वारा चलाये जा रहे नैनो उर्वरक उपयोग जागरूकता अभियान की जानकारी दी। साथ सागरिका, जल विलेय उर्वरक ,नैनो जिंक, नैनो कॉपर, आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कृषि विभाग से पौधा संरक्षण अधिकारी द्वरा किसानों को यूरिया खाद का प्रयोग कम करने की सलाह दी साथ ही नैनो उर्वरक, जैव उर्वरक, ट्राइकोडर्मा आदि का प्रयोग से अपने खेती को और अच्छा कर सकते हैं और उत्पादन बढ़ा सकते हैं। इफको के उप महाप्रबंधक एससी मिश्...