बिजनौर, दिसम्बर 21 -- फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. केके सिंह प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र नगीना द्वारा 17 से 21 दिसंबर तक पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर किया गया। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को फसल अवशेष प्रबंधन संबंधित जो भी कृषि यंत्र हैं प्रदेश एवं भारत सरकार द्वारा जो भी सुविधाएं, उस पर कितने पर्सेंट की छूट है, कैसे उसको किसान ले सकते हैं इसके बारे में विस्तृत रूप से पूरी जानकारी दी गई। फसलों के अवशेषों को जलाने से होने वाले दुष्परिणामों का मानव स्वास्थ्य, मृदा स्वास्थ्य, एवं पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ रहा है एवं कैसे बचा जा सकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। किसान साथियों को फसल के अवशेषों का प्रयोग अपने आर्थिक समृद्धि के लिए कर सकते हैं ...