अमरोहा, जून 13 -- भारतीय किसान यूनियन संघर्ष कार्यकर्ता गुरुवार को युवा जिलाध्यक्ष गौरव पंवार के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे। जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि तहसील नौगावां सादात के गांव में बीते दिनों किसानों पर तेंदुए ने हमला किया था। आत्मरक्षा में ग्रामीणों लाठी-डंडों से वार किया तो तेंदुआ भी मारा गया। पुलिस-प्रशासन ने संबंधित प्रकरण में तीन घायल किसानों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चालान किया है। उन्होंने इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। किसानों को बिना शर्त मुकदमे वापस लेकर रिहा करने की मांग की। इस दौरान जिला प्रभारी रामपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह, युवा मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार, चरन सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...