महाराजगंज, जुलाई 11 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2025 के संबंध में सीडीओ अनुराज जैन की अध्यक्षता में समीक्षा हुई। इस दौरान सीडीओ ने किसानों को जागरूक कर अधिक से अधिक फसल बीमा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बैंकवार लक्ष्य की समीक्षा करते हुए धीमी प्रगति वाले बैंक शाखाओं के प्रबंधकों को निर्देशित किया कि आगामी बैठक तक अपने बैंक से संबंधित प्रगति को लक्ष्य के सापेक्ष बढ़ाएं तथा किसानों को जागरूक कर अधिक से अधिक फसल बीमा करवाएं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक ज्यादा से ज्यादा किसानों के फसलों का बीमा कृषि विभाग बैंकों के साथ समन्वय कर सुनिश्चित करें। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर एवं जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि फसल बीमा में रुचि न लेने वाले बैंकों को चिह्नित करें ता...