बलरामपुर, मई 27 -- उतरौला, संवाददाता। मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण योजना अंतर्गत गन्ना विकास परिषद उतरौला के गिद्धौर में कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों को गन्ने की वैज्ञानिक खेती, मृदा बीज भूमि उपचार, ट्रेंच एवं रिंग पीट विधि से गन्ने की बुवाई, वाइडरो स्पेसिंग आदि के बारे में प्रशिक्षित किया गया। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक उतरौला नरेंद्र कुमार सिंह ने गन्ने में सामायिक कृषि कार्य, समन्वित कीट रोग प्रबंधन, नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, गुणवत्तापूर्ण सिंचाई, निराई गुड़ाई, फार्म मशीनरी बैंक, गन्ना क्लीनिक, रिवाल्विंग फंड के माध्यम से लोन पर उपलब्ध इंसेक्टिसाइड, पेस्टिसाइड फंगीसाइड आदि कृषि रसायन के उपयोग के संबंध में जानकारी दी। गन्ना पर्यवेक्षक अजीत चौधरी ने बायो फर्टिलाइजर, ट्राइकोडर्मा, बायबेरिया बेस्सियाना, मेटै...