चंदौली, सितम्बर 6 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। खरीफ सीजन में किसानों को समय से पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने पहल करना शुरू कर दिया है। इस दौरान नौगढ़ क्षेत्र की सभी चारों साधन सहकारी समितियों मझगावां, नौगढ़, बरवाडीह और मझगावां पर इस समय पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद पहुंच रही है। ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए टोकन सिस्टम लागू किया गया है। इस व्यवस्था के तहत किसानों को क्रमवार और निर्धारित दर पर ही खाद उपलब्ध कराई जा रही है। इस दौरान उपजिलाधिकारी विकास मित्तल ने शुक्रवार को साधन सहकारी समिति बोझ का औचक निरीक्षण कर जानकारी ली। उन्होंने समिति सचिव को पारदर्शिता व अनुशासन बनाए रखने के सख्त निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक किसान को उसकी जरूरत के हिस...