रुडकी, सितम्बर 20 -- आईआईटी रुड़की द्वारा शनिवार को उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश के समन्वयकों के लिए ओरियेंटेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन आईआईटी के एपीजी अब्दुल कलाम ब्लॉक में किया गया। मुख्य अतिथि पद्मश्री सेठपाल सिंह ने कहा कि परम्परागत कृषि के साथ साथ कृषि में नवाचार करने और देशज ज्ञान को भी समझने की आवश्यकता है। हमें धान गेहूं के साथ कुछ नवाचार भी अपनाना होगा। तभी कृषि की वृद्धि संभव है। आईआईटी के निदेशक प्रो. केके पंत ने कहा कि आईआईटी रुड़की उन्नत भारत अभियान के द्वारा गांवों में जा कर उन्हें आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने का कार्य कर रही है। आज आवश्यकता है कि हम अपने ज्ञान व अपने संसाधन का इस तरह प्रयोग करें कि उससे गांवों को भी लाभ हो। जिससे विकसित भारत का सपना साकार हो। इसके लिए आईआईटी रु...