बागपत, जुलाई 8 -- बड़ावद गांव में घर-घर जाकर एक्सपायर लिक्विड फर्टीलाइजर की शीशी मुफ्त बांटने के मामले में जिला कृषि अधिकारी ने बिनौली थाने पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया हैं। गांव की प्रधान स्वीटी ने को जिला कृषि अधिकारी को लिखित शिकायत करते हुए बताया था कि कुछ लोग गांव में खेतों में डालने वाली एक्सपायर दवाई मुफ्त बांट रहे हैं। सूचना पर उन्होंने टीम के साथ गांव में जाकर जांच की। जांच में उन्हें बांटा गया लिक्विड कंसोर्टिया एनपीके बायो फर्टिलाइजर का मिला जो 22 दिसंबर 2022 को एक्सपायर हो चुका था। वहॉ से उन्होंने कुछ किसानों के यहॉ बांटे गये लिक्विड की 30 शीशी बरामद की। नायाब तहसीलदार बड़ौत विजय कुमार द्वारा उनके नमूना लेकर उन्हें शील किया गया। इसके बाद उन्होंने लिक्विड बंटवाने में जिस व्यक्ति का नाम सामने आया था उसके घर पर जाकर जांच की। जां...