नैनीताल, सितम्बर 29 -- भवाली। कृषि विभाग ने सोमवार को नमसा योजना के अंतर्गत सिरोड़ी ग्रामसभा (रातीघाट क्षेत्र) में किसानों को सब्जी के बीज वितरित किए। इस अवसर पर किसानों को मटर, टमाटर, पालक और मूली के उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराए गए। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन बीजों के उपयोग से किसानों की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी, जिससे उन्हें अधिक आय और बेहतर आजीविका प्राप्त होगी। ग्रामीणों ने कृषि विभाग की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि ऐसी योजनाएं भविष्य में भी लागू होनी चाहिए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट, सहायक कृषि अधिकारी जितेंद्र कुमार और उज्ज्वल उप्रेती आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...