बिहारशरीफ, जून 10 -- किसानों को उचित दर पर उपलब्ध कराएं उर्वरक जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में कई निर्देश शेखपुरा, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई। धान के बीज वितरण की तैयारी पर चर्चा की गई। अपर समाहर्ता लखीनदर पासवान ने आधार अच्छादन, पीएम किसान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, धान का बीज वितरण, खाद की आपूर्ति, डिजिटल क्रॉप सर्वें, फसल सहायता योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, मत्स्य, पशुपालन आदि की समीक्षा की। जिला कृषि पदाधिकारी सुजाता कुमारी ने बताया कि धान, मक्का, ढ़ैचा, अरहर, बेबी कॉर्न एवं स्वीट कॉर्न का 1104.56 क्विंटल बीज बांटने का लक्ष्य था। अबतक 266 क्विंटल बीज मिला है। इसमें 12.89 प्रतिशत वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि मांग के अनुसार यूरिया, डीएपी उर्वरकों की आपूर...