हल्द्वानी, दिसम्बर 31 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने उद्यान विभाग के एमडी से बात कर किसानों को उचित बीमा देने को कहा। विधायक ने कहा कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़, धारी, ओखलकांडा और भीमताल ब्लॉक एक कृषि बाहुल्य क्षेत्र हैं। ग्रामीण खेती बाड़ी कर अपनी आजीविका चलाने को मजबूर हैं। किसानों की ओर से आलू की फसल का बीमा कराया गया था। किसानों की ओर से जमा की गई प्रीमियम बीमा राशि के बराबर भी किसानों का आलू बीमा नहीं मिल पाया। जिस कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए उद्यान विभाग के एमडी से बात कर किसानों को उचित बीमा दिलाने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...