धनबाद, जनवरी 1 -- धनबाद, संवाददाता। किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री को तेजी से लागू कर उसे सरकारी योजनाओं का मुख्‍य आधार बनाया गया है। रजिस्ट्री का उद्देश्य किसानों को कृषि से जुड़ी सुविधाओं और योजनाओं का लाभ सीधे और पारदर्शी तरीके से देना है। धनबाद के फार्मर को रजिस्ट्री के जरिए पीएम किसान योजना की किस्त, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल बिक्री, फसल बीमा, फसल ऋण और आपदा राहत जैसी सुविधाएं आसानी से मिलेंगी। किसान अपना पंजीकरण नजदीकी ई-मित्र केंद्र, ग्राम पंचायत के माध्यम से करा सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड, जमाबंदी या खसरा संख्या और आधार से लिंक मोबाइल नंबर अनिवार्य है। इस पहल के जरिए हर किसान को एक यूनिक फार्मर आईडी दी जाएगी, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ सही किसान तक समय पर पहुंच सकेगा। इससे फर्जी लाभार्थियों पर रोक लगेगी और पारदर्शिता बढ़ेगी...