मुंगेर, जून 6 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिले में इस बार कृषि विभाग को धान सहित अन्य खरीफ फसलों की पैदावार के लिये जिले के किसानों के बीच 1352 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत कृषि विभाग ने सामान्य धान 319 क्विंटल, शंकर धान 450 क्विंटल, मक्का 500 क्विंटल, अरहर 83 क्विंटल सहित कुल 1352 क्विंटल बीज वितरित करने का लक्ष्य रखा है। धान का कटोर कहे जाने वाले प्रखंड जैसे तारापुर, असरगंज, संग्रामपुर, टेटिया बंबर एवं हवेली खड़गपुर में शंकर धान का बीज वितरण अनुदान पर किया जा रहा है।अगले कुछ दिनों में अन्य प्रखंडों में भी बीज वितरण का कार्य शुरू हो जाएगा। इसकी तैयारी में कृषि विभाग जुट गया है। पिछले रविवार को ही सुबह 3:15 बजे से सूर्य ने रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश किया है। यह नक्षत्र 15 दिनों तक यानी 8 जून तक रहेगा। इसके बाद सूर्य मृगशीर...