सहारनपुर, जुलाई 12 -- शुक्रवार को भाकियू (मंढार) की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन से जुड़े विभिन्न पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक के बाद किसानों की समस्याओं से संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया। बैठक में आगामी रणनीति, जनसंपर्क अभियान और किसानों से जुड़े स्थानीय मुद्दों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप नंबरदार ने बताया कि किसानों को आए दिन अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर समाधान की गति धीमी है। ज्ञापन में किसानों की समस्याओं के स्थायी समाधान की मांग की गई। इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम किराणा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अनिल राणा, प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौथई, प्रदेश अध्यक्ष नीतू कश्यप, जिला प्रभारी मगन कुमार आदि रहे।

हि...