सीतामढ़ी, जनवरी 15 -- सुप्पी। प्रखंड कृषि कार्यालय के सभाकक्ष में गुरुवार को कृषि अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता बीएओ रंजन पंडित ने किया। बैठक में किसानों के रीगा चीनी मिल के बकाया ईंख मूल्य का सत्यापन कार्य किसानों का फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्य, सरकारी दर पर युरिया खाद का वितरण,फसल क्षति इनपुर अनुदान राशि का सत्यापन कार्य, किसानों के खरीफ फसल के बीना कार्य का सत्यापन समेत कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का विन्दुवार समीक्षा की गयी। मौके पर बीएओ कृषि समन्वयकों एवं किसान सलाहकारों को अपने-अपने प्रतिनियुक्ति वाले क्षेत्र में अलग-अलग शिविर लगाकर किसानों का फार्मर रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में कृषि समन्वयक, नवीन कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, रविश कुमार, किसान सलाहकार संजी...