मुंगेर, सितम्बर 19 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। किसानों के लिए समृद्धि के द्वार खुलेंगे। खेतों में फसलें लहलहाएंगी। जल जीवन हरियाली योजना के तहत जिले के पांच प्रखंडों के 27 आहर, नहर-पईन की सूरत बदलेगी। जीर्णोद्धार के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। 40 करोड़ की लागत से संग्रामपुर, बरियारपुर तारापुर, हवेली खड़गपुर, टेटियाबंबर, प्रखंडों में आहर, नहर,पईन का जीर्णोद्धार होना है। पांचो प्रखंडों में दो सौ से भी ज्यादा गांव के किसानों को लाभ मिलेगा। हजारों हेक्टेयर में जमीन की सिंचाई व्यवस्था सुदृढ़ हो जाएगी। रबी व खरीफ फसलों के उत्पादकता पर सकारात्मक असर पड़ेगा। योजना को लेकर निविदा की प्रकिया पूरी कर ली गई है। छह माह के अंदर काम पूरा कर लिया जाएगा। ------- हवेली खड़गपुर, तारापुर, बरियारपुर तथा टेटिया बंबर, संग्रामपुर में किया जाएगा कार्य हवेली...