उरई, जनवरी 20 -- कालपी। किसानों के लिए समस्या बने सांड को सोमवार शाम पकड़ लिया गया। जिससे खेतो की रखवाली कर रहे किसानों ने राहत की सांस ली है। सोमवार सुबह लंगरपुर, चाहीपुर आदि मौजो में कृषि कार्य करने वाले किसानों ने उपजिला अधिकारी मनोज कुमार सिंह को शिकायती पत्र सौंपा था जिसमे एक आवारा नर गौवंश से जान का खतरा बताकर उससे निजात दिलाने की मांग की थी। किसानों की समस्या को संज्ञान मे लेकर उपजिला अधिकारी ने उसे पालिका परिषद के कर्मचारियों से पकड़वाकर आलमपुर गौशाला में बन्द करवा दिया है। एसडीएम के अनुसार उन्होंने राजस्व कर्मचारियों से गौवंशो द्वारा फसलो की क्षति का भी आंकलन कराया है जिसमे महज दो खेतो में नुकसान पाया गया है साथ ही किसानों ने नगर के कुछ पशुपालको पर अपने गौवंशो को आवारा छोड़ने की भी शिकायत की है शीघ्र ही अपने पालतू जानवरों को आवारा ...