मऊ, जून 12 -- मऊ। सरकार की 'पर ड्रॉप मोर क्रॉप योजना के तहत किसान अपने खेतों में माइक्रो इरिगेशन सिस्टम स्थापित कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें सरकार की तरफ से 90 प्रतिशत तक का अनुदान मिलेगा। जनपद में इस वर्ष 1494 हेक्टेयर भूमि में योजना के तहत नौ करोड़ रुपए की कार्य योजना उपलब्ध कराई गई है। उद्यान विभाग की तरफ से संचालित होने वाली इस योजना का लाभ उठाते हुए किसान अपने खेतों में नई और आधुनिक सिंचाई व्यवस्था कर सकते हैं। जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता ने बताया कि 'प्रति बूंद अधिक फसल माइक्रो सिंचाई योजना किसानों के लिए एक वरदान साबित हुई है। यह योजना, जो प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत आती है, ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणालियों को बढ़ावा देकर जल उपयोग दक्षता में सुधार और फसल उत्पादन बढ़ाने में मदद करती है। इस योजना की विशेषता यह है कि...