सराईकेला, जनवरी 22 -- खरसावां, संवाददाता। बुनियादी बीज प्रगुणन और प्रशिक्षण केंद्र खरसावां में सेंट्रल सिल्क बोर्ड के तत्वावधान में तसर किसानों के लिए पांच दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। हाट गम्हरिया के अग्र परियोजना पदाधिकारी प्रदीप कुमार महतो, खरसावां के अग्र परियोजना पदाधिकारी नितीश कुमार, कृषि वैज्ञानिक बी सबुज गांगुली, वैज्ञानिक बी डुकरे, प्रदीप गुलाब राव और क्षेत्र सहायक राजकुमार साहू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। मौके पर पीपीओ महतो ने कहा कि तसर खेती को बढ़ावा देने के लिए कोल्हान क्षेत्र में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कोल्हान के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा। कृषि वैज्ञानिक गांगुली ने कहा कि झारखंड की जमीन और मौसम ऐसा है कि यहां पर लगभग हर चीज की खेती की जा सकती है। यहा...