फरीदाबाद, जनवरी 25 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मोहना गांव में रविवार को आसपास के गांवों की संयुक्त पंचायत आयोजित हुई, जिसमें मोहना, छायसा, हीरापुर जलहाका, अटेरणा, सोल्डा, भोलड़ा, बागपुर, थंतरी, हसापुर, पंचायत झुग्गी, शेखपुर, राजूपुर व माला सिंह फार्म सहित कई गांवों के प्रतिनिधि शामिल हुए। पंचायत की अध्यक्षता वीर सिंह थानेदार ने की। बैठक में क्षेत्र के किसानों से जुड़े तीन अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें सर्कल रेट, किसानों की जमीन से बह रही यमुना नदी और ग्रीन एक्सप्रेसवे पुल पर बन रहे बांदा से प्रभावित भूमि। किसानों ने कहा कि क्षेत्र का सर्कल रेट बाजार भाव से बेहद कम है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। पंचायत ने सरकार से सभी गांवों का सर्कल रेट बाजार दर के अनुरूप तय करने की मांग की। उन्होंने बताया गया कि छां...