देवरिया, दिसम्बर 24 -- सोनूघाट, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती मंगलवार को मनाई गई। समाजवादी पार्टी की तरफ से सोनूघाट चौराहे पर जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सपा सांसद रामभुआल निषाद ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के लिए मसीहा थे। उन्होंने जो किसानों के लिए कियाख् वह कोई नहीं कर सकता है। सलेमपुर के सांसद रमाशंकर राजभर ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के हर दुख को समझते थे और किसानों के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। पूर्व विधायक सपा के राष्ट्रीय सचिव सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह भारतीय राजनीति में किसानों के सशक्त प्रतिनिधि थे और उन्होंने देश के पांचवें प्रधानमंत्री के रूप में 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक कार्य किया। उनके जीवन की सादगी और ग्रामीण परिवेश के प्रति उनकी निष्ठा...