बुलंदशहर, दिसम्बर 23 -- पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 123 वीं जयंती पर मंगलवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि चौ.चरण सिंह किसानों के महीसा थे। गांव, गरीब, किसान, मजदूरों के लिए उन्होंने अनेक कार्य किए। नगर के भूड़ चौराहा स्थित चौ.चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते समय पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने उक्त बातें कहीं। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, ऊर्जा राज्यमंत्री डा.सोमेंद्र तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष डा.अंतुल तेवतिया, क्षेत्रीय सहकोषाध्यक्ष हिमांशु मित्तल आदि भाजपाई मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...