रांची, जून 16 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तोरपा प्रखंड के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सोमवार को छोटानागपुर कृषि उद्यमी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा 37,000 ग्राफ्टेड टमाटर और बैगन के पौधों का वितरण किया गया। कंपनी के सीईओ रंजीत कुमार ने बताया कि इन पौधों से किसानों को अधिक उत्पादन व बेहतर गुणवत्ता मिलेगी। उन्होंने कहा कि सामान्य पौधे की तुलना में ग्राफ्टेड पौधे एक से डेढ़ दर्जन किलो तक उपज दे सकते हैं और इनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता भी अधिक होती है। किसानों को जैविक विधियों से खेती की जानकारी भी दी गई, जिससे वे अधिक मुनाफा कमा सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...